VIDEO : अपना संजू बन गया सुपरमैन, एक हाथ से पकड़ लिया ज़बरदस्त कैच
संजू सैमसन की विकेटकीपिंग हर गुजरते दिन के साथ निखरती जा रही है। दूसरे वनडे में भी इसका एक नमूना देखने को मिला।
जिम्बाब्वे ने भारत के हाथों पहले वनडे मैच में एक शर्मनाक हार के बाद सबक सीखा और दूसरे वनडे मैच में एक पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण अपनाया। जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने शुरुआती 8 ओवरों तक धीमी बल्लेबाज़ी की लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्होंने विकेट नहीं गंवाया लेकिन 9वें ओवर में जब एक बार फिर से मोहम्मद सिराज ओवर करने के लिए आए तो भारत को पहली सफलता मिल गई।
सिराज ने क्रीज़ पर संघर्ष कर रहे ताकुदज़्वानाशे कैटानो को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करके टीम इंडिया को पहली विकेट दिलाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने एक शानदार गेंद फेंकी और जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ने गेंद की तरफ अपना बल्ला फेंका जिसके बाद उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछे चली गई और संजू सैमसन ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।
Trending
संजू सैमसन का ये कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस सीरीज में अब तक संजू ने अपनी विकेटकीपिंग से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है उन्होंने ऐसे ऐसे कैच पकड़े हैं जो अमूमन एक विकेटकीपर के लिए मुश्किल होते हैं। खैर, विकेटकीपिंग के साथ-साथ संजू को बल्ले से भी जौहर दिखाने होंगे क्योंकि टीम इंडिया में इस समय जिस तरह का कम्पीटिशन चल रहा है संजू को अगर अपनी जगह बनानी है तो उन्हें बल्ले से कुछ धमाका करना होगा।
One handed catch from Sanju Samson. #INDvsZIM pic.twitter.com/ILfly28AiJ
— Just Butter (@ItzButter63) August 20, 2022
वहीं, अगर दूसरे वनडे की बात करें तो ताकुदज़्वानाशे कैटानो के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी एक बार फिर धराशायी हो गई और एक के बाद एक टीम के बल्लेबाज़ पवेलियन जाते रहे। ऐसे में जिस तरह से इस मैच में भी टीम खेली है उसको देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीरीज अब जिम्बाब्वे के हाथों से निकल चुकी है।