BAN vs ZIM: ब्लेसिंग ने झटके 9 विकेट, जिम्ब्बावे ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बना (Image Source: AFP)
Bangladesh vs Zimbabwe 1st Test Match Report: जिम्बाब्वे ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की जीत में अहम रोल निभाया तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने, जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट अपने खाते में डाले।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 50.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। जिम्बाब्वे की शुरूआत अच्छी रही औऱ ब्रायन बैनेट ने बेन कुरेन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। बैनेट ने 81 गेंदों में 54 रन औऱ कुरेन ने 74 गेंदों में 44 रन बनाए।