ZIM vs NAM 1st T20: जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार, 15 सितंबर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जहां मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने नामीबिया को 33 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के 21 साल के सलामी बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा स्टार खिलाड़ी रहे।
ब्रायन बेनेट और तडिवनाशे मरुमनि ने ठोका अर्धशतक: बुलावायो में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद जिम्बाब्वे के लिए ओपनिंग जोड़ी ब्रायन बेनेट और तडिवनाशे मरुमनी ने 124 रनों की शतकीय साझेदारी की। ब्रायन बेनेट ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 94 रन बनाए। वहीं तडिवनाशे मरुमनि ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद रयान बर्ल और सिकंदर रज़ा ने भी अपनी बैटिंग से कमाल किया और 20 प्लस रन बनाए। रयान बर्ल ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 9 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन ठोके, वहीं सिकंदर रजा ने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने 11 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इन पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 211 रन जोड़े।