Advertisement
Advertisement
Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के लाहौर पहुंची जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के लाहौर पहुंच गई। जिम्बाब्वे छह साल पहले श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम है।

Advertisement
PAKvZIM
PAKvZIM ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2015 • 10:59 AM

लाहौर/नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE) । जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के लाहौर पहुंच गई। जिम्बाब्वे छह साल पहले श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम है। जिम्बाब्वे को पाकिस्तान में दो टी20 मैच और तीन वनडे खेलने हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2015 • 10:59 AM

जिम्बाब्वे टीम की दो बसों को सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा वाहनों ने घेर रखा था। प्रांतीय गृहमंत्री शुजा खानजादा ने अलामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा, ‘‘पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और हमें इस श्रृंखला को कामयाब बनाना है।’’

Trending

जिम्बाब्वे के अंपायर रसेल टिफिन भी टीम के साथ आये हैं चूंकि आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से अपने मैच अधिकारी भेजने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को वीआईपी सुरक्षा देने का वादा किया है। टीम की सुरक्षा के लिये 4000 पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है।

पहला टी20 मैच शुक्रवार को खेला जायेगा। खानजादा ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूरा सहयोग दिया है और एक टीम के रूप में काम करेंगे ताकि इस श्रृंखला के बाद और भी टीमें पाकिस्तान आये।’’

पिछले तीन साल से पीसीबी टेस्ट टीमों को पाकिस्तान का दौरा करने के लिये मनाने की कोशिश में जुटा है। बांग्लादेश भी सुरक्षा कारणों से दो बार दौरा रद्द कर चुका है। पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, ‘‘हम पर जिम्बाब्वे का भरोसा है जिससे हमारे उनके साथ क्रिकेट संबंध और मजबूत होंगे।

उम्मीद है कि इस श्रृंखला से पाकिस्तान के प्रति लोगों का नजरिया बदलेगा और विदेशी टीमें यहां आयेंगी।’’ इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा था कि गद्दाफी स्टेडियम पर होने वाले पहले टी20 मैच के 75 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement