जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) सुर्खियों में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में सिकंदर रज़ा ने नाबाद 135 रनों की पारी खेलकर फैंस का ध्यान खींचा है। सिकंदर रज़ा के बल्ले से ये शतक तब निकला जब उनकी टीम 304 के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उनके पहले तीन विकेट 62 के स्कोर पर गिर चुके थे।
सिकंदर रज़ा अंत तक डटे रहे और 8 चौकों और 6 छक्कों के दमपर 135 रन बनाकर फाइटर वाली इनिंग खेली। सिकंदर रज़ा और फाइटर शब्द एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। सिकंदर रज़ा के बारे में ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने अपनी लाइफ के शुरुआती दिन फ़ाइटर पायलट बनने की तैयारी में ही गुजारे थे। सिकंदर रजा पाकिस्तान एयर फ़ोर्स में फ़ाइटर पायलट बनने के लिए तैयारी में जुटे थे।
Sikandar Raza's match winning hundred against Bangladesh.#ZIMvBAN #ZIMvsBAN pic.twitter.com/hdv1w1qJyE
— CRICKET VIDEOS(@Abdullah__Neaz) August 5, 2022
एयर फ़ोर्स के लिए प्रशिक्षण करते हुए सिकंदर रजा के साथ सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन, बाद में आंखों में खराबी के चलते उनका ये सपना सच नहीं हो सका था। सिंकदर रजा को पिछले साल बोन मैरो में इंफेक्शन हो गया था। उन्हें कैंसर तक होने का खतरा था लेकिन, किस्मत से वो बच गए। सिकंदर रज़ा भले ही फ़ाइटर पायलट नहीं बन सके हों लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जो जीवन के लिए कई मूलमंत्र मिले अब वो उनके काम आ रहा है।
