Ireland vs Zimbabwe Test: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जुलाई) से बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला है।
जिम्बाब्वे टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने अपने देश के बाहर हर पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है। जिसकी शुरूआत जिम्बाब्वे ने 1993 में भारत के खिलाफ की थी। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान (यूएई में) और आयरलैंड, सभी पूर्ण सदस्य टीम के साथ जिम्बाब्वे अगर से बाहर टेस्ट खेला है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 71.3 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज प्रिंस मास्वाउरे ने 74 रन और जॉयलॉर्ड गम्बी ने 49 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। मिडल ऑर्डर में सीन विलियम्स ने 35 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।