जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बनाया बड़ा अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
Ireland vs Zimbabwe Test: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जुलाई) से बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह दोनों टीमों...
Ireland vs Zimbabwe Test: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जुलाई) से बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला है।
जिम्बाब्वे टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने अपने देश के बाहर हर पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है। जिसकी शुरूआत जिम्बाब्वे ने 1993 में भारत के खिलाफ की थी। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान (यूएई में) और आयरलैंड, सभी पूर्ण सदस्य टीम के साथ जिम्बाब्वे अगर से बाहर टेस्ट खेला है।
Trending
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 71.3 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज प्रिंस मास्वाउरे ने 74 रन और जॉयलॉर्ड गम्बी ने 49 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। मिडल ऑर्डर में सीन विलियम्स ने 35 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
आयरलैंड के लिए पहली पारी में एंडी मैकब्राइन और बैरी मैकार्थी ने 3-3 विकेट, मार्ड अडायर ने 2 विकेट, कर्टिस कैम्फर और क्रैग यंग ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Zimbabwe is now the only team to play a Test against every country outside home.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 25, 2024
They toured
IND in 1993, 2000, 2002
PAK in 1993, 1996, 1998
NZ in 1996, 1998, 2000, 2012
SLin 1996, 1998, 2001-02, 2017
SA in 1999, 2005, 2017
WI in 2000, 2013
ENG in 2000, 2003…
टीमें
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पीटर मूर, कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, मैथ्यू हम्फ्रीज़।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): जॉयलॉर्ड गम्बी, प्रिंस मास्वाउर, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारवा, तनाका चिवांगा, तेंदाई चतारा