हरारे, 22 जून | जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत को 138 रनों पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 58 रन केदार जाधव ने बनाए।
जिम्बाब्वे की अनुशासित गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके। दूसरे टी-20 मैच में भारत को 10 विकेट से जीत दिलाने वाली मनदीप सिंह (4) और लोकेश राहुल (20) की सलामी जोड़ी 27 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। मनदीप को डोनाल्ड टिरिपानो ने 20 के कुल स्कोर पर और राहुल को नेविले माडजिवा ने 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।
राहुल के जाने के बाद टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि मनीष पांडे (0) रन आउट हो गए।