SL vs ZIM 2nd T20I Highlights: हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। श्रीलंका की टीम 80 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो उनका टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे कम स्कोर है। सिकंदर रजा और ब्रैड एवंस ने 3-3 विकेट चटकाए।
शनिवार(6 सितंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात देकर सीरीज़ में शानदार वापसी की। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका की टीम सिर्फ 80 रनों पर सिमट गई, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है।
A Famous Win For Zimbabwe over Sri Lanka
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 6, 2025
They beat Sri Lanka by 5 wickets in the 2nd T20, and the series goes to the deciderZIMvsSL Morehttps://t.co/kWz4BU2KI pic.twitter.com/YRF0mgCir
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत से ही बाजी मार ली। श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे। कुसल मेंडिस (1), पथुम निसांका (8), नुवानिदु फर्नांडो (1) और कमिंडु मेंडिस (0) सस्ते में आउट हो गए। कामिल मिशारा ने 20 रन जरूर बनाए, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। चरिथ असलंका (18) और दासुन शनाका (15) ने कुछ कोशिश की, लेकिन टीम 17.4 ओवर में 80 रनों पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और ब्रैड एवंस ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 2 और शॉन विलियम्स ने 1 विकेट लिया।