Zimbabwe vs Bangladesh: जिम्बाब्वे के उभरते हुए बल्लेबाज इनोसेंट काया से उनके फेवरेट क्रिकेटर को लेकर सवाल पूछा गया। इनोसेंट काया ने धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर अन्य देश के किसी खिलाड़ी को ना चुनते हुए स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का चुनाव किया है। इनोसेंट काया ने उम्मीद जताई है कि वो भी केएल राहुल की ही तरह अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे।
हरारे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मैच जिताऊ शतक बनाने के बाद प्रेस से बात करते हुए, इनोसेंट काया ने केएल राहुल को उस खिलाड़ी के रूप में घोषित किया जिसकी वो तलाश कर रहे हैं। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में केएल राहुल के ट्रेडमार्क शतक के जश्न को दोहराने के बाद बल्लेबाज ने केएल राहुल को चुना।
KLR fan pic.twitter.com/MSjP8Ij2B6
— Karthik Raj (@kartcric) August 5, 2022
केएल राहुल की तरह इनोसेंट काया ने शतक बनाने के बाद अपने कान और आँखें बंद कर ली। केएल राहुल का ये सेलिब्रेशन इस बात का प्रतीक है कि वो बाहर के शोर से दूर रखकर अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने पर फोकस करते हैं।
Watch the crucial knock of Innocent Kaia. His ton helped Zimbabwe beat Bangladesh after 9 years. #ZIMvBAN pic.twitter.com/yFiZlIbD8v
— CBTF Speed News (@cbtfspeednews) August 6, 2022