ZIM vs IND 3rd T20I Dream11 Prediction: हरारे में ही होगा तीसरा मैच, ऐसे चुनें अपनी Fantasy Team
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला रविवार, 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई, बुधवार को हरारे में खेला जाएगा। पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे से हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में मेज़बानों को 100 रनों से हराकर सीरीज बराबर कर ली। ऐसे में अब दोनों टीमें तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। हालिया फॉर्म की बात करें तो भारत ने अपने पिछले पांच टी-20 मैचों में से चार जीते हैं। जबकि जिम्बाब्वे ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन हारे हैं। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज फॉर्म में आ गए हैं और आने वाले मैचों में कप्तान शुभमन गिल पर भी फोकस रहेगा जिनके बल्ले से अभी तक बड़ी पारी नहीं निकली है। वहीं, जिम्बाब्वे के लिए बल्लेबाजी एक बड़ी समस्या बनी हुई है और दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें डूबोने का काम किया। ऐसे में कप्तान सिकंदर रज़ा को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी तभी इस टीम का बेड़ा पार हो पाएगा।
पिच रिपोर्ट- जिम्बाब्वे और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाने हैं। यहां पर अब तक 43 टी20I मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 25 मैच जीते हैं। जबकि टॉस जीतने वाले कप्तान ने 24 मैचों में लक्ष्य का पीछा करना पसंद किया है। टॉस जीतने के बाद मैच जीतने की संभावना 53.5% है। पहली पारी का औसत स्कोर 156/7 है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाले का औसत स्कोर 138/6 है। इस मैदान पर सबसे ज़्यादा टीम स्कोर भारत का मौजूदा सीरीज़ के दूसरे टी20I मैच में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ 234/2 है जबकि सबसे कम स्कोर ज़िम्बाब्वे का 2022 में अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ 90 रन है। हरारे में विकेट पारंपरिक रूप से तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल रहा है लेकिन इस सीरीज में स्पिनर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Trending
मौसम पूर्वानुमान- जिम्बाब्वे और भारत के बीच बुधवार को होने वाले तीसरे टी20I के दौरान हरारे में 26 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ एक चमकदार और धूप वाला दिन होने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।
3 बल्लेबाज़ जो पलट सकते हैं अकेले दम पर मैच का रुख
1. अभिषेक शर्मा- अपने डेब्यू मैच में ज़ीरो पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर दिखा दिया कि वो इस स्तर पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिषेक ने सिर्फ 46 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के हर गेंदबाज की पिटाई की और बता दिया कि वो किस क्लास के प्लेयर हैं। आईपीएल 2024 में भी अभिषेक कमाल के फॉर्म में थे और उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में भी अपने इस फॉर्म को जारी रखा है। ऐसे में पिच और गेंदबाजी आक्रमण को बखूबी परख चुके अभिषेक को रोकना तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भी जिम्बाब्वे के लिए मुश्किल काम होगा।
2. रुतुराज गायकवाड़- जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत की 100 रनों से जीत में रुतुराज गायकवाड़ का भी अहम योगदान था। उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान गायकवाड़ पूरे कंट्रोल में नजर आए और जब टीम को बड़े शॉट्स की जरूरत थी उन्होंने अपनी टीम के लिए जोखिम भी उठाए। इस पारी के बाद गायकवाड़ को बाकी बचे तीन मैचों में भी रोकना जिम्बाब्वे के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि हम आईपीएल में भी देख चुके हैं कि अगर गायकवाड़ एक अच्छी पारी खेलते हैं तो वो लगातार अच्छे फॉर्म में रहते हैं।
3. सिकंदर रजा- अभी तक हुए दोनों मैचों में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई है। इक्का-दुक्का अच्छी पारियों को छोड़ दें तो जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ संघर्ष ही करते हुए दिखे हैं। ऐसे में अगर जिम्बाब्वे को भारत को टक्कर देनी है तो उनके कप्तान सिकंदर रजा का बल्ले से चलना जरूरी होगा क्योंकि अगर रज़ा का बल्ला चला तो जिम्बाब्वे की टीम भारत को टक्कर दे सकती है। रज़ा ही इस टीम में ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके पास बेशुमार अनुभव है और वो बड़ी पारियां खेलना भी जानते हैं। ऐसे में तीसरे टी20 इंटरनेशनल में वो जिम्बाब्वे के लिए ट्रंपकार्ड होंगे।
3 गेंदबाज़ जो पलट सकते हैं मैच का रुख
1. रवि बिश्नोई- भारत के लिए इस सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया है। बिश्नोई अब तक दो मैचों में छह विकेट लेकर सीरीज के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं। तीसरे टी20 में भी बिश्नोई बीच के ओवरों में अहम भूमिका निभाएंगे और हो सकता है कि वो सबसे ज्यादा विकेट भी ले जाएं।
2. सिकंदर रजा- पहले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा से तीसरे मुकाबले में भी उनकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। अगर जिम्बाब्वे को इस सीरीज में बढ़त बनानी है तो रज़ा को एक बार फिर से गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अगर रज़ा की गेंद घूमी तो मैच भी जिम्बाब्वे की तरफ घूम सकता है। रज़ा बेशक दूसरे मैच में महंगे साबित हुए लेकिन वो अपने अनुभव के चलते भारतीय बल्लेबाजों को तीसरे मैच में परेशान कर सकते हैं।
3. मुकेश कुमार- इस तेज़ गेंदबाज़ ने अब तक दो मुकाबलों में काफी प्रभावित किया है। कप्तान शुभमन गिल ने जब-जब मुकेश को नई गेंद थमाई तब-तब उन्होंने विकेट निकाल कर दिया। जिम्बाब्वे के ओपनर इनोसेंट काइया तो मुकेश के सामने नतमस्तक नजर आए और दोनों मैचों में वो बोल्ड हो गए। पहले मैच में एक विकेट लेने वाले मुकेश ने दूसरे मैच में तीन विकेट निकाले। इस सीरीज में मुकेश जिस गति और लाइन-लेंग्थ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं वो तीसरे मैच में भी विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे- वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार
किसे बनाएं टीम का कप्तान ?
हमारे पास फैंटेसी इलेवन के कप्तान के लिए दो ऑप्शन्स हैं। पहले ऑप्शन के रूप में आप रवि बिश्नोई को कप्तान बना सकते हैं क्योंकि वो अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं और तीसरे मैच में भी वो 2-3 विकेट ले सकते हैं। ऐसे में वो आपके कप्तान के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। जबकि कप्तान के दूसरे विकल्प के रूप में आप अभिषेक शर्मा को चुन सकते हैं। अभिषेक ने दूसरे टी20 में शतक लगाया था और वो अच्छी लय में भी नजर आए थे ऐसे में हो सकता है कि वो तीसरे मैच में भी बड़ी पारी खेल जाएं।
इस मैच के लिए फैंटेसी टीम
विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान)
गेंदबाज: रवि बिश्नोई (कप्तान), आवेश खान, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे
बैकअप खिलाड़ी:
बल्लेबाज - वेस्ले मधेवेरे
गेंदबाज - मुकेश कुमार
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर