Cricket Image for ZIM vs WI, 2nd Test: तेजनारायण चंद्रपॉल या गैरी बैलेंस, किसे बनाएं कप्तान- यहां दे (Image Source: Google)
Zimbabwe vs West Indies, Dream 11 Team
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में रविवार (12 फरवरी) से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला भी क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे यानी तेजनारायण चंद्रपॉल पर दांव खेला जा सकता है।
शिवनारायण पिछले मैच में दोहरा शतक मारकर एक बार फिर क्वींस स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर उतरेंगे। शिवनारायण के अलावा क्रेग ब्रेथवेट और गैरी बैलेंस पर भी भरोसा जताया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी सीरीज के पहले मैच में शतक ठोका था। कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट शानदार फॉर्म में हैं।