AUS vs ZIM: जिम्बाब्वे ने तीसरा वनडे जीतकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर में हराया (Image Source: Twitter)
जिम्बाब्वे ने शनिवार (3 सितंबर) को टाउन्सविले में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। जिम्बाब्वे ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं किसी भी फॉर्मेट में को मैच हराया है। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने 39 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 31 ओवरों में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 14 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 94 रनों पारी खेली। इसके अलावा टीम के बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। नौ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।