स्पेन फुटबाल महासंघ ने जिनेदिन जिदान पर लगाया तीन माह का प्रतिबंध
स्पेन फुटबाल महासंघ ने फ्रांस के पूर्व महान फुटबालर जिनेदिन जिदान पर कोचिंग का तीन माह का
मैड्रिड/नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । स्पेन फुटबाल महासंघ ने फ्रांस के पूर्व महान फुटबालर जिनेदिन जिदान पर कोचिंग का तीन माह का प्रतिबंध लगाया है। मैड्रिड के एक प्रभावी खेल समाचार पत्र के अनुसार, वर्ष 1998 में विश्व कप और 2000 में यूरो खिताब जीतने वाली फ्रांस की टीम के सदस्य रहे जिदान रीयाल की रिजर्व टीम कास्टिला को कोचिंग दे रहे थे लेकिन महासंघ का दावा है कि उनके पास जरूरत कोचिंग पात्रता नहीं है।
रीयाल ने कहा कि वह उपलब्ध कानूनी तरीके के तहत इस सजा के खिलाफ अपील करेंगे। रिजर्व टीम के सहायक कोच सेंटियागो सांचेज को भी सजा सुनाई गई है। रीयाल ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि वे महासंघ के फैसले से ‘पूरी तरह असहमत’ हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप