असली मुकाबला तो अब शुरू होगा-गौतम गंभीर
कोलकाता, 23 मई (हि.स.)। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल-7 में उनकी टीम की लगातार छठी जीत से प्ले आफ में जगह बनाने के बाद कहा कि असली टूर्नामेंट तो अब शुरू होगा। उन्होंने साथी खिलाड़ियों से प्ले
कोलकाता, 23 मई (हि.स.)। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल-7 में उनकी टीम की लगातार छठी जीत से प्ले आफ में जगह बनाने के बाद कहा कि असली टूर्नामेंट तो अब शुरू होगा। उन्होंने साथी खिलाड़ियों से प्ले आफ में भी इसी जज्बे से खेलना जारी रखने की बात कही।
गंभीर ने केकेआर की रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु पर कल मिली 30 रन की जीत से प्ले आफ में जगह बनाने के बाद कहा, अभी लंबा रास्ता तय करना है। महत्वपूर्ण चीज है कि दो दिन के समय में वापसी करना और उसी जुनून-जज्बे के साथ खेलना। असली टूर्नामेंट तो अब शुरू होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा अपनी टीम पर भरोसा था और लगातार चार मैच गंवाने के बावजूद उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना जारी रखा।
Trending
गंभीर ने कहा कि मैं राहत महसूस कर रहा हूं। यह काफी संतोषजनक है। मैं सोचता था कि हमारे पास प्रतिभा मौजूद है। यह संतोषजनक है लेकिन हैरानी भरा नहीं है। यह यकायक नहीं हुआ। हमने सचमुच इसके लिये काफी मेहनत की है। हर किसी ने जिम्मेदारी उठायी।
बंगलुरु के लिये हार के बाद प्ले आफ का रास्ता बंद हो गया और उनके शीर्ष स्कोरर योगेश टकावले (36 गेंद में 45 रन) ने कहा कि उन्हें मैच विजयी साझेदारी की कमी महसूस हुई। उन्होंने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के मुफीद विकेट था। अगर हम अच्छी साझेदारियां करते तो इसका परिणाम अलग हो सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द