किंग्स की ग्यारहवीं जीत,दिल्ली की लगातार नौवीं हार
मोहाली, 25 मई (हि.स.)। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद मनन वोहरा और डेविड मिलर की उम्दा पारियों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सात के महज औपचारिकता के अपने अंतिम लीग मैच में रविवार को मोहाली में
मोहाली, 25 मई (हि.स.)। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद मनन वोहरा और डेविड मिलर की उम्दा पारियों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सात के महज औपचारिकता के अपने अंतिम लीग मैच में रविवार को मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराकर ग्यारहवीं जीत दर्ज की.
इस मैच से पहले ही पंजाब का शीर्ष पर जबकि दिल्ली का अंतिम स्थान पर रहना तय था। पंजाब के 14 मैचों में 11 जीत से 22 अंक रहे जबकि दिल्ली की टीम लगातार नौवीं हार के बाद 14 मैचों में दो जीत से चार अंक ही जुटा सकी। दिल्ली ने अपनी दोनों जीत यूएई में दर्ज की जबकि भारत में वह नौ में से एक भी नहीं जीत पाई और लगातार दूसरे साल अंतिम स्थान पर रही।
Trending
दिल्ली के 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने वोहरा (38 गेंद में 47 रन) और मिलर (34 गेंद में नाबाद 47) की पारियों की मदद से 6.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 119 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। वोहरा ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे जबकि मिलर ने भी इतने ही चौके और छक्के जड़े।
इससे पहले दिल्ली की टीम कप्तान केविन पीटरसन (58) के आईपीएल सात में पहले अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। पंजाब की ओर से तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने 15 रन देकर दो जबकि लेग स्पिनर करणवीर सिंह ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। मिशेल जानसन और अक्षर पटेल ने भी दो दो विकेट हासिल किए।
पंजाब की टीम अब पहले क्वालीफायर में 27 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (09) और आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (00) के विकेट जल्द गंवा दिए लेकिन वोहरा और मिलर ने टीम को जीत दिला दी।
सहवाग ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच देकर पवेलियन लौट गए। जयदेव उनादकट ने इसके बाद टूर्नामेंट में टीम के शीर्ष स्कोरर मैक्सवेल को मिड आफ पर कप्तान पीटरसन के हाथों कैच कराके पंजाब को करारा झटका दिया।
इसके बाद वोहरा और मिलर छाए रहे। मिलर ने शमी पर लांग आफ पर छक्का और चौका जड़ा जबकि वोहरा ने जेम्स नीशाम के ओवर में दो चौके और छक्का मारा। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों में वोहरा ने अधिक आक्रामक रूख अपनाया। वोहरा ने इमरान ताहिर पर दो चौके मारने के बाद शाहबाज नदीम पर लांग आन पर छक्का जड़ा।
पंजाब की टीम जब जीत से सिर्फ चार रन दूर थी तब इमरान ताहिर ने वोहरा को बोल्ड कर दिया। मिलर ने ताहिर के इसी ओवर में छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले दिल्ली की टीम ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 24 रन जोड़कर गंवाए. टीम की ओर से पीटरसन के अलावा सिर्फ दिनेश कार्तिक (13) और जेम्स नीशाम (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द