Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलाकात के खिलाफ हैदराबाद के लिए बड़ी जीत जरूरी

24 मई (कोलकाता) । प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। हैदराबाद की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की चौथी सीट के लिए पैदा हुए रोमांच को और बढ़ाना चाहेगी। हैदराबाद को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

24 मई (कोलकाता) । प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। हैदराबाद की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की चौथी सीट के लिए पैदा हुए रोमांच को और बढ़ाना चाहेगी। हैदराबाद को कोलकाता को बढ़े अंतर से हराना पढ़ेगा तभी प्लेऑफ के लिए उसकी संभावना बढ़ेगी। शुक्रवार रात पंजाब के हाथों राजस्थान को मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावनाएं अभी भी बनी हुई है। 

पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर हैदराबाद के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। टीम ने लगातार हार के बाद कुछ बदलाव किया था जिसका पिछले मैचों में उसे फायदा मिला। शिखर धवन से कप्तानी का बोझ हटा और डेविड वॉर्नर को ओपनर के तौर पर प्रमोट किया गया। जिसके बाद दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। दोनों ने मिलकर चेन्नई के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार औऱ कर्ण शर्मा औऱ डेल स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की है। 

Trending


बेंगलुरू को हराकर प्लेऑफ मे एंट्री करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार लय में है। टीम ने लगातार 6 जीत हासिल करी है। ओपनर के तौर पर प्रमोट किए गए रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है।  13 मैचों में 572 रन बनाकर उथप्पा ने ओरेंज कैप हासिल की है। उथप्पा को देख बाकी बल्लेबाजों ने भी रंग बदला है औऱ फॉर्म में वापसी की है। गौतम गंभीर और युसुफ पठान भी लय में हैं।  ऑलराउंडर शाकिब अल हसन में बॉल और बैट दोनों से ही कमाल दिखाया है और टीम की जीत में अहम रोल निभाया है। पर्पल कैप होल्डर सुनील नरीन 13 मैचों में 20 विकेट लेकर ट़ॉप पर है। मॉर्नी मोर्कल और पीयूष चावला ने भी उनकी बखूबी साथ निभाया है।   

टीमें: 
हैदराबाद : शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, नमन ओझा (विकेटकीपर), आरोन फिंच, वेणुगोपाल राव, डैरेन सैमी (कप्तान), इरफान पठान, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, परवेज रसूल, डेल स्टेन, ब्रेंडन टेलर, मोइसिस हेनरिक्स, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा, लोकेश राहुल, प्रशांत परमेश्वरम, अमित पॉनिकर, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद 

कोलकाता : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, रेयान टेन दशकाटे, सुनील नरीन, पीयूष चावला, उमेश यादव, विनय कुमार, मोर्न मोर्केल, मनविंदर बिसला, जैक्स कैलिस, कुलदीप यादव, वीर प्रताप सिंह, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सायन मंडल, पैट कमिंस, देवव्रत दास

सौरभ शर्मा

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement