कोलकाता की टॉप 4 की राह आसान, चेन्नई को 8 विकेट से हराया
20 मई (कोलकाता)। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता के टॉप 4 की राह और आसान हो गई वहीं कई टीमों की
20 मई (कोलकाता)। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता के टॉप 4 की राह और आसान हो गई वहीं कई टीमों की उम्मीदों को झटका लगा। कोलकाता 12 मैचों में 7 जीत हासिल कर के पॉइंट टेबल में नंबर 4 पर बनी हुई है। वहीं चेन्नई की टीम की 12 मैचों में यह चौथी हार है। कोलकाता की तरफ इस जीत के हीरो रॉबिन उथप्पा रहे जिन्होंने 39 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लिए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। कोलकाता की इस जीत की नींव कप्तान गौतम गंभीर(21) औऱ रॉबिन उथप्पा (67) ने मिलकर रखी। दोनों ने पहली विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करी। गंभीर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे (18) ने पहले उथप्पा और बाद में शाकिब का साथ निभाया। शाकिब अल हसन ने अंत में तेज रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। शाकिब ने 21 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली। कोलकाता के बल्लेबाजों के सामनें चेन्नई के सभी गेंदबाज फेल साबित हुए। चेन्नई की तरफ से ईश्वर पांडे और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
Trending
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। पिछले मैचों में चेन्नई को अच्छी शुरूआत देने वाली ड्वेन स्मिथ औऱ ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी इस मैच में फेल रही। स्मिथ(5) औ मैकुलम (28) बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रैना ने 52 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। अंत में फैफ डुप्लेसिस (23) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21) ने अच्छी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 154 रन तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से पैट्रिक कमिन्स, पीयूष चावला औऱ सुनील नरीन ने एक-एक विकेट लिया।