Advertisement
Advertisement

खिलाडियों के जुझारूपन ने टीम को मजबूत बनाया : द्रविड़

अहमदाबाद, 20 मई (हि.स.)। राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए खिलाडियों के जुझारूपन ने उन्हें मजबूत टीम बना दिया है। पिछले सत्र में टीम को प्लेआफ तक ले जाने वाले द्रविड़ ने कहा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

अहमदाबाद, 20 मई (हि.स.)। राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए खिलाडियों के जुझारूपन ने उन्हें मजबूत टीम बना दिया है। पिछले सत्र में टीम को प्लेआफ तक ले जाने वाले द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम का जोर हर खिलाड़ी को स्पष्ट जिम्मेदारी देने और मैदान पर रणनीति पर अमल में रहा है।

उन्होंने कहा कियदि आप कागजों पर हमारी टीम को देखें तो आप हमें अंडरडॉग कहेंगे क्योंकि हमारे पास सितारे नहीं है। लेकिन हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। हम इसकी परवाह नहीं करते। हमें पता है कि हर टीम अच्छी है और हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम इससे आगे की नहीं सोचते।

Trending


उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा किहमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। हम कुछ सितारों पर निर्भर नहीं हैं। हमारे खिलाफ खेलने वालों को पता है कि हम जुझारूपन से खेलेंगे। हम भले ही हर मैच नहीं जीत सकें लेकिन हमेशा संघर्ष करेंगे और कड़ी चुनौती देगे। हम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करायेंगे।टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में द्रविड़ ने कहा किअब दबाव कम है क्योंकि मैं टीम का कप्तान नहीं हूं। यह रणनीति और योजना की बात है। मैं पैडी उपटन, जुबिन भरूचा और मोंटी देसाइ के साथ काम कर रहा हूं ताकि खिलाड़ियों को अच्छा माहौल मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement