()
नई दिल्ली 16 अप्रैल(हि.स.) । दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ कल शारजाह में टीम का पहला मैच अंगुली की चोट के कारण नहीं खेल पायेंगें।
डेयरडेविल्स ने पीटरसन को नौ करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें पिछले महीने द ओवल में सरे के साथ क्षेत्ररक्षण ड्रिल के दौरान दायें हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। डेयरडेविल्स के सहायक कोच एरिक सिमंस ने बताया कि केविन को उबरने में अभी कुछ दिन लगेंगे इसलिए कल के मैच के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। बेशक यह झटका है क्योंकि हमारे ढांचे में वह अहम खिलाड़ी है। यह मुश्किल स्थिति है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील