Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया में जगह पाने के लिए खुद पर दबाव नहीं बनाता : नायर

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। फटाफट क्रिकेट में उनकी किताबी शैली की बल्लेबाजी ने भले ही कई लोगों का ध्यान खींचा हो लेकिन राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज करूण नायर का मानना है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement


नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। फटाफट क्रिकेट में उनकी किताबी शैली की बल्लेबाजी ने भले ही कई लोगों का ध्यान खींचा हो लेकिन राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज करूण नायर का मानना है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की अपनी संभावना बढ़ाने के लिये अपने खेल में सुधार करना होगा।

बाईस वर्षीय करूण ने कहा, अपने खेल में सुधार करना और खेल की बारीकियों को सीखना सतत प्रक्रिया है। मैं अपने खेल में सुधार की कोशिश कर रहा हूं और उसे अगले स्तर पर पहुंचाना चाहता हूं। मैं भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। निश्चित तौर पर आपका सपना भारत की तरफ से खेलना होता लेकिन अभी मैं अपने कौशल को निखारने पर ध्यान दे रहा हूं।

Trending


करूण ने हालांकि भारत का प्रतिनिधित्व करने की तरफ से एक कदम आगे बढ़ा दिया है। उन्हें इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत एमर्जिंग (अंडर-23) टीम के लिये चुना गया है। इस युवा बल्लेबाज ने इस बार आईपीएल में 11 मैचों में 330 रन बनाये लेकिन वह तब भी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं। हां कुछ मैचों में मैंने रन बनाये लेकिन मैं इससे अधिक रन बनाना चाहता था। इसके अलावा हमारी टीम प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी जिससे मैं आहत हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement