Advertisement

ट्वंटी 20 क्रिकेट में वापसी करेंगे एंड्रयू फ्लिंटॉफ

30 मई (लंदन ) । एंड्रयू फ्लिंटॉफ के फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ रिटायरमेंट से वापसी कर क्रिकेट के मैदान पर वापस आ रहे हैं।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 12:06 AM

30 मई (लंदन ) । एंड्रयू फ्लिंटॉफ के फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ रिटायरमेंट से वापसी कर क्रिकेट के मैदान पर वापस आ रहे हैं। फ्लिंटॉफ इंग्लैंड की घरेलू लीग नैटवेस्ट ट्वंटी20 में लंकाशायर की टीम की तरफ से खेलेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 12:06 AM

36 साल के एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने चोट के कारण 2009 की एशेज सीरिज के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वह पिछले कुछ समय से लंकाशायर काउंटी क्लब के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। लंकाशायर की टीम का हिस्सा बनने के बाद फ्लिंटॉफ ने कहा कि एक बार फिर लंकाशायर की टीम का हिस्सा बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो सकता है। लेकिन क्लब के साथ महीनों तक प्रैक्टिस करने के बाद आखिर उन्होंने मुझे खेलने के लिए इनवाइट किया औऱ इससे में काफी खुश हूं। मैंनें अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए बहुत मेहनत की है औऱ मुझे उम्मीद है कि ये सीजन काफी शानदार रहेगा। 

Trending

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड की तरफ से 79 टेस्ट मैच और 141 वन डे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 3845 रन बनाए हैं और 226 विकेट भी लिए हैं और वन डे में 141 मैचों में 3394 रन और 169 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 7 ट्वंटी20 मैच खेले हैं।  

Cricketnmore Team

 

Advertisement

TAGS
Advertisement