Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन

बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । आगामी आम चुनावों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां चरण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है। चुनावों की तारीख टूर्नामेंट के साथ पड़ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग अधिकारियों की अगले

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । आगामी आम चुनावों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां चरण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है। चुनावों की तारीख टूर्नामेंट के साथ पड़ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग अधिकारियों की अगले हफ्ते गृह मंत्रालय से बैठक होगी और स्थल तथा टूर्नामेंट के कार्यक्रम की सही तारीख पर अंतिम फैसला आगामी 10 दिन में ले लिया जायेगा। आम चुनाव अप्रैल––मई में होने की संभावना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा कि हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हम गृह मंत्रालय और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बैठक कर रहे हैं ताकि हम भारत में आईपीएल कराने की संभावित तारीख जान सकें। हम भारत में मैच आयोजित कराने के इच्छुक हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो दक्षिण अफ्रीका को तरजीह दी जायेगी। लेकिन दूसरे और तीसरे विकल्प भी खुले हैं।

Trending

उन्होंने हालांकि दूसरे और तीसरे विकल्पों के नाम नहीं लिये, लेकिन अटकलों के अनुसार ये बांग्लोदश और संयुक्त अरब अमीरात हो सकते हैं। बिस्वाल ने कहा कि हम यही पूछ रहे हैं कि हमारे पास नौ अप्रैल से तीन जून तक की विंडो है। हम गृह मंत्रालय में सरकारी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। हम भारत में ज्यादा से ज्यादा मैच कराना चाहते हैं और अगर हमें हरी झंडी मिल गयी तो शायद हम सभी मैच भारत में करा सकते हैं। आईपीएल में 2009 में भी दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया था क्योंकि तब भी आम चुनावों के कारण सुरक्षा चिंताओं की वजह से ऐसा किया गया था। ललित मोदी तब आईपीएल आयुक्त थे।

हिन्दुस्थान समाचार

Advertisement

TAGS
Advertisement