Advertisement

धोनी और डु प्लेसिस के तूफान में उड़ा बेंगलुरु

बेंगलूरु, 24 मई (हि.स.)। लगातार सभी आईपीएल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से रौंदकर बादशाह की तरह प्लेआफ की दौर में जगह

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

बेंगलूरु, 24 मई (हि.स.)। लगातार सभी आईपीएल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से रौंदकर बादशाह की तरह प्लेआफ की दौर में जगह बनायी। आज फिर कप्तान धोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। बेंगलुरु द्वारा दिए 155 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने दो विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवरों में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

हासिल कर लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 49 और फाफ डु प्लेसिस 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
आईपीएल-7 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के तेज-तर्रार नाबाद 49 और फाफ डू प्लेसिस की संयम भरी नाबाद 54 रन ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। डू प्लेसिस ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। एक बार फिर से चेन्नई की जीत में अह्म योगदान निभाने वाले कप्तान धोनी ने अपनी 49 रनों की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं उनका बाखूबी साथ निभाने वाले डू प्लेसिस ने 43 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाये।

Trending

इससे पहले सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (34) और डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 57 रन जोड़कर सुपर किंग्स को बेहतरीन शुरुआत दी। सुरेश रैना आज कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से युवराज सिंह और रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, सुपर किंग्स के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरे रायल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स के 5.4 ओवरों में 33 रन पर तीन विकेट गंवा देने के बाद कप्तान विराट कोहली (73) और युवराज सिंह (25) ने चौथे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 55 रन जोड़कर टीम को काफी हद तक संभाला। लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपने पहले और पारी के 14वें ओवर में युवराज सिंह को सुरेश रैना के हाथों कैच करा कर इस जोड़ी को तोड़ दिया।

कोहली हालांकि एक छोर थामकर जमे रहे। वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आशीष नेहरा द्वारा बोल्ड किए गए। कोहली ने 49 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाए। वहीं अब्राहम डिविलियर्स 10 रन बनाकर आउट हुए। रॉयल चैलेंजर्स ने आखिरी छह ओवरों में 66 रन बटोरे। सुपरकिंग्स की ओर से आशीष नेहरा को तीन जबकि रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा और जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

अंतिम रनसंख्या:-

बंगलूरु:- 20 ओवर में 154/6
चेन्नई:- 17.4 ओवर में 160/2

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement