Advertisement

पंजाब को 28 रन से हराकर कोलकाता ने फाइनल में की एंट्री

कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। रॉबिन उथप्पा और उमेश यादव के शानदार खेल की बदौलत पहले क्वालिफायर मैच में कोलकाता ने पंजाब को 28 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। उमेश यादव ने 4 ओवर में 13 रन

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। रॉबिन उथप्पा और उमेश यादव के शानदार खेल की बदौलत पहले क्वालिफायर मैच में कोलकाता ने पंजाब को 28 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। उमेश यादव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता नाइटराइडर्स के 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम अपने आठ विकेट गवांकर मात्र 135 रन ही बना सकी। रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उमेश यादव ने तीन विकेट झटके। अब फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब 30 मई को होने वाले मैच में चेन्नई बनाम मुंबई मैच के विजेता से टकराएगा।
आखिरी ओवर में किंग्स इलेवन को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। लेकिन उमेश यादव के इस ओवर में किंग्स केवल सिर्फ एक रन बना सके। बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल-7 में ज्यादातर मैच जीतने वाली किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी आज बेहद औसत रही। मनन वोहरा (26) और रिद्धिमान साहा (35) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी नहीं दिखा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी की।

Trending

आईपीएल-7 में बल्ले से धमाल मचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (6) और डेविड मिलर (8) का बल्ला भी आज शांत रहा। आखिरी ओवर में कप्तान जॉर्ज बैले 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मोर्ने मोर्कल ने दो और पीयूष चावला और शकीब अल हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे नाइट राइडर्स ने आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (42) ने सर्वाधिक योगदान दिया। अपनी 30 गेंदों की पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। उथप्पा ने आईपीएल-7 में लगातार 10वीं पारी में 40 से ऊपर का स्कोर बनाया है। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं। कप्तान गौतम गंभीर (1) के रूप में हालांकि नाइट राइडर्स को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उथप्पा ने मनीष पांडे (21) से साथ 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की भरसक कोशिश की। लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। शकीब अल हसन (18) और आईपीएल-7 में ही आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले यूसुफ पठान (20) रनगति बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी जरूर निभाई।

पीयूष चावला ने आखिरी ओवर में तीन चौके लगाए। वह नौ गेंदों में 17 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। किंग्स इलेवन की ओर से करनवीर सिंह ने तीन जबकि अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।

अक्षर सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 2.75 की इकॉनमी से सिर्फ 11 रन दिए। आज के प्रदर्शन के साथ अक्षर 16 विकेट लेकर आईपीएल-7 के गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए। आईपीएल-7 में 10 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सुनील नरेन के बाद अक्षर दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement