Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्लेआफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा कोलकाता

20 मई (कोलकाता) । लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर सफलता के घोडे पर सवार कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेन पर कल चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

20 मई (कोलकाता) । लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर सफलता के घोडे पर सवार कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेन पर कल चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा। चेन्नई की टीम भी प्लेऑफ में अपनी जगह लगभर पक्की कर चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुए टूर्नामेंट का आखिरी चरण आरंभ हो चुका है और ऐसे में केकेआर को घरेलू हालात में खेलने का फायदा मिलेगा। केकेआर के आक्रमण का दारोमदार चालाक फिरकी गेंदबाज सुनील नारायण पर होगा जो किफायती गेंदबाजी के साथ 15 विकेट ले चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उसके अलावा आक्रामक बल्लेबाज राबिन उथप्पा भी फार्म में लौट आये हैं। उथप्पा ने भारतीय चरण में छह मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 54.16 की औसत से रन बनाये हैं। वह 11 मैचों में 422 रन बना चुके हैं जिसमें से 325 रन भारत में बने हैं। कप्तान गंभीर ने भी रन बनाने शुरू कर दिये हैं। हैदराबाद के खिलाफ कल के मैच में मिली सात विकेट से जीत में रियान टेन डोइशे और मैच विनर युसूफ पठान की नाबाद पारियों से भी केकेआर खेमे ने राहत महसूस की होगी। युसूफ ने 27 गेंद में 38 रन बनाये जबकि डोइशे ने आखिरी ओवर में एक छक्का और चौका लगाकर 10 रन बनाये। टी की गेंजबाजी में पीयूष चावला , सुनील नरीन ,मॉर्नी मॉर्केल ने शानदार गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर उसे कम स्कोर पर रोका है।

Trending

वहीं 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट टेबल में नंबर पर दो पर काबिज चेन्नई की टीम ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। धोनी को धुरंधरों को पिछले मैच में आरीसीबी ने 5 विकेट से हराया है। पिछले मैच में चेन्नई की ओपनिंग जोडी अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रही थी। हालांकि सुरेश रैना ने शानदार हाफ सेंचुरी जमाकर फॉर्म में वापसी की थी लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम साबित हुए थे। आज के मैच में उन्हें पुरानी हार को भुलाकर आज के मैच में शानदार वापसी बल्लेबाजी करनी होगी। बीच आईपीएल में कमेंटरी से हटकर चेन्नई की टीम का हिस्सा बने माइकल हसी को भी बड़ी पारी खेलनी होगी और कप्तान का भरोसा जीतना होगा। गेंदबाजी में मोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा अच्छी लय में हैं। आज के मैच में भी उन्हें शानदार गेंदबाजी कर के टीम की जीत में अहम रोल निभाना होगा।  

टीमें: 
चेन्नई : ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, डेविड हसी, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिथुन मन्हास, रविचंद्रन अश्विन, सैमुअल बद्री, ईश्वर पांडे, मोहित शर्मा, फैफ  डू प्लेसिस, आशीष नेहरा, बेन हिल्फेनहॉस, मैट हेनरी, बाबा अपराजित, पवन नेगी, विजय शंकर, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स 

कोलकाता : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रेयान टेन दशकाटे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, सुनील नरीन, उमेश यादव, मोर्ने मोर्कल, जैक्स कैलिस, विनय कुमार, मनविंदर बिसला, कुलदीप यादव, वीर प्रताप सिंह, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सायन मंडल, पैट कमिंस, देवव्रत दास

Advertisement

TAGS
Advertisement