प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती देना चाहेगा बेंगलुरु
20 मई ( हैदराबाद ) । आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम , सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूती करने के इरादे से उतरेगी। बेंगलुरु के बेंगलुरु की टीम
20 मई ( हैदराबाद ) । आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम , सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूती करने के इरादे से उतरेगी। बेंगलुरु के बेंगलुरु की टीम 11 मैचों में 5 जीत के साथ नंबर 5 पर है। वह कोलकाता की टीम से नीचे है। कोलकाता ने 11 में से मैचों में जीत हासिल की है। बेंगलुरु की टीम के पास आने वाले मैचों में जीत के अलावा को ऑप्शन नहीं है। हैदराबाद की टीम 11 मैचों में 7 मैच हार चुकी है औऱ कोई बड़ा उलटफेर ही उसे टॉप मे ला सकता है।
दो लगातार जीत के हासिल करने के बाद बेंगलुरु के हौसले बढ़े हुए हैं । उसने पिछले दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है। क्रिस गेल ने पिछले मुकाबले में अच्छी बैटिंग की थी लेकिन वह अब तक अपना वह खेल नहीं दिखा पाए है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कप्तान विराट कोहली भी अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। युवराज सिंह औऱ एबी डिविलियर्स अच्छी लय में हैं औऱ यह उनकी टीम के लिए अच्छी खबर है। बॉलिंग में मिचेल स्टार्क, वरूण एरोन और युवा यजुवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है।
Trending
हैदराबाद को पिछले दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसने 205 रन का विशाल लक्ष्य हासिल खड़ा किया था लेकिन उसके गेंदबाज फेल साबित हुए। कोलकाता के खिलाफ टीम के बल्लेबाज फेल साबित हुए। शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर डैरेन सैमी को कप्तान बनाया गया है लेकिन पिछले मैच में उसका कुछ खास असर नहीं दिया है। शिखर धवन, आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को जिम्मेदारी भरी पारियां खेलनी जरूरी है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ डेल स्टेन का रिकॉर्ड वैसे ही खराब रहा है। इरफान पठान औऱ अमित मिश्रा में असफल साबित हुए हैं।
टीमें:
हैदराबाद: शिखर धवन, आरोन फिंच, डेविड वार्नर, लोकेश राहुल, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मोइसिस हेनरिक्स, डेल स्टेन, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, कर्ण शर्मा, इशांत शर्मा, ब्रेंडन टेलर, वेणुगोपाल राव , जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, डैरेन सैमी, मनप्रीत जुनेजा, परवेज रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, अमित पॉनिकर , रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद.
बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), युवराज सिंह, एबी डिविलियर्स, एल्बी मोर्कल, मुथैया मुरलीधरन, मिशेल स्टार्क, रवि रामपॉल, विजय जॉल, सचिन राणा, योगेश ताकावले, निक मैंडिनसन, संदीप वारियर, तन्मय मिश्रा, हर्षल पटेल, शादाब जकाती, अबु नेचिम अहमद, अशोक डिंडा, वरुण आरोन, यजुवेंद्र चहल.