फिटनेस और प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय अनुबंध देगा पीसीबी
कराची/नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सीनियरटी की वरियता खत्म कर प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की तैयारी कर चुकी है। पीसीबी एक नए नियम के तहत अंक व पेनल्टी प्रक्रिया
कराची/नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सीनियरटी की वरियता खत्म कर प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की तैयारी कर चुकी है। पीसीबी एक नए नियम के तहत अंक व पेनल्टी प्रक्रिया को अपने खिलाड़ियों पर लागू करेगा जिनको इस साल फिटनेस के आधार पर केंद्रीय अनुबंध दिया जाएगा।
फिटनेस के आधार पर केंद्रीय अनुबंध से नया बदलाव ये होगा कि जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फिटनेस अंक मिलेंगे उसे सबसे ऊंची श्रेणी में जगह दी जाएगी वहीं पिछले छह महीने के उनके प्रदर्शन को भी देखा जाएगा। एक पीसीबी अधिकारी के मुताबिक, 'सीनियरों को तवज्जो देने के बजाय अब केंद्रीय अनुबंध फिटनेस और प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। यही वो कारण था जिस वजह से बोर्ड ने उन 22 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा में देरी की जिनको इस साल केंद्रीय अनुबंध दिया जाना है। वे देखना चाहते थे कि लाहौर में हुए समर ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है, जो कि इस हफ्ते खत्म हो रहा है। कैंप के कमांडेंट मुहम्मद अकरम ने पहले ही चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट दे दी है। वहीं, उन्होंने ये सलाह भी दी है कि खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देने से पहले जिनके फिटनेस स्तर में सुधार की जरूरत है, उनको एक समय सीमा निर्धारित लक्ष्य देना चाहिए।'
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द