Advertisement

फॉल्कनर और स्मिथ की बदौलत जीती राजस्थान रॉयल्स

11 मई ( बेंगलूरू) । स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉल्कनर की धुआंधार पारी की बदौलत रोमांचक मैच में  राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू को 5 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम ने 7 बॉल बाकी रहते ही 191

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:15 AM

11 मई ( बेंगलूरू) । स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉल्कनर की धुआंधार पारी की बदौलत रोमांचक मैच में  राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू को 5 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम ने 7 बॉल बाकी रहते ही 191 रन का बड़ा टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया। जेम्स फॉल्कनर ने 17 गेंदों में 41 रन की और स्मिथ ने 31 गेदों में 48 रन की नाबाद पारियां खेली। दोनों ने मिलकर 2.5 ओवर में 64 रन ठोक डाले। जेम्स फॉल्कनर को नाबाद 41 रन और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।    

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:15 AM

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी रही लेकिन अंजिक्य रहाणे के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई।  अंजिक्य रहाणे (24) ने करूण नायर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान शेन वॉटसन (1), स्टुअर्ट बिन्नी (1) और संजू सैमसन (13 ) सस्ते में आउट हो गई और टीम का मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया। टीम को पांचवा झटका 106 पर करूण नायर के रूप में लगा जिन्होंने 39 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। जिस समय स्टीव स्मिथ औऱ जेम्स फॉल्कनर की टीम क्रीज पर आई उस समय जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन दोनों ने 32 गेंदों में 85 रन की नाबाद साझेदारी कर आसानी से टीम को जीत दिलाई। शुरू मे हावी होने के बाद आरसीबी के गेंदबाज बुरी तरह से पीटे। बेंगलूरू की तरफ से युवराज सिंह ने 4 ओवर में 35 देकर 4 विकेट और युवा खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इन दोनों के अलावा सारे गेंदबाज असफल साबित हुए।   

Trending

इससे पहले बेंगलूरू ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। बेंगलूरू की शुरूआत बहुत खराब रही। पार्थिव पटेल की जगह ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। गेल इस मैच में भी फेल हुए और केवल 19 रन ही बना पाए । 40 रन के स्कोर तक टीम के 3 खिलाड़ी वापस पवेलियन पहुंच गए थे औऱ टीम दबाव में थी।  इसके बाद क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स और युवराज सिंह की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए  132 रन की साझेदारी की। बेंगलूरू की तरफ से युवी और डिविलियर्स ने शानदार पारियां खेली। युवी ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शानदार 83 रन बनाए और डिविलियर्स ने 32 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 58 रन की पारी खेली औऱ टीम के स्कोर को 190 तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से केन रिचर्डसन ने 2 और प्रवीण तांबे, जेम्स फॉल्कनर और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया।  
 
सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement