बाउंड्री काउंट की बदौलत जीता राजस्थान
29 अप्रैल (अबुधाबी) राजस्थान रॉयल्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। पहले टाई होने के बाद मैच में सुपर ओवर हुआ और वह भी टाई हुआ जिसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार राजस्थान यह
29 अप्रैल (अबुधाबी) राजस्थान रॉयल्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। पहले टाई होने के बाद मैच में सुपर ओवर हुआ और वह भी टाई हुआ जिसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार राजस्थान यह मैच जीता। राजस्थान की तरफ से बर्थ डे बॉय जेम्स फॉल्कनर ने 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए, उनकी शानदार परऑर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज
टॉस जीर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। जीत के लिए 153 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 बनाकर मैच को टाई कर दिया । जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से फॉल्कनर मे 3 विकेट, स्पिनर प्रवीण तांबे ने दो विकेट और केन रिचर्डसन और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट लिया।
Trending
केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इस मैच में कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी लय में आने के संकेत दिए। गंभीर ने कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा मानविंदर बिसला (3), जैक कैलिस (13) और मनीष पांडे (19) ये सभी बल्लेबाज असफल साबित हुए और सस्ते में ही आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31) और शाकिब अल हसन (नाबाद 29) ने तेज पारी खेलकर टीम के स्कोर को 152 तक पहुंचा कर मैच टाई करवाया।
इससे पहले राजस्थान ने अंजिक्य रहाणे की 72 रन की पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। कप्ताीन शेन वॉटसन (33) औऱ संजू सैमसन (30) संजू सैमसन ने अच्छी पारियां खेली।
केकआर के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। विनय कुमार ने दो विकेट लिए । उनके अलावा मोर्ने मोर्केल और शकीब अल हसन ने एक-एक विकेट चटकाया।
मैन ऑफ द मैच : जेम्स फॉल्कनर