Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेंगलुरू को 30 रन से हराकर कोलकाता प्लेऑफ में पहुंची

कोलकता, 22 मई (हि.स.)। आईपीएल-7 के लीग मुकाबले में 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। इस प्रकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने 30

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकता, 22 मई (हि.स.)। आईपीएल-7 के लीग मुकाबले में 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। इस प्रकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने 30 रनों से जोरदार जीत दर्ज की। विकेट कीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (नाबाद 83 रन) और सुनील नारायण (चार विकेट) जीत के हीरो रहे। इस जीत के साथ ही कोलकाता प्लेऑफ के औऱ करीब आ गई है और बेंगलुरू की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

क्रिस गेल के लिए यह सीजन बद से बदतर होता जा रहा है। कोलकाता के खिलाफ जहां उनकी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहीं वे कुल 6 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा हो गये। विकेट कीपर बल्लेबाज टाकावाले ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38, युवराज सिंह ने 22, एबी डिविलियर्स ने 13 रन की पारी खेली। सचिन राणा (19) और मिचेल स्टार्क (12) नाबाद लौटे।
उथप्पा की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद करिश्माई गेंदबाज सुनील ने घातक गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा उमेश यादव ने एक विकेट चटकाए।

Trending

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 196 रन का विशाल लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 4 विकेट गंवाते हुए 195 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा 83 रन बनाकर नाबाद रहे। शाकिब अल हसन ने 60 रन की आतिशी पारी खेली।

रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 83 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस हाफ सेंचुरी के साथ ही वे आईपीएल-7 के लीडिंग रन स्कोरर बन गए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। अपनी 83 रन की पारी के दौरान उथप्पा ने 10 चौके व 1 छक्का जड़ा।

कोलकाता को 195 रन के स्कोर तक पहुंचाने में शाकिब अल हसन का भी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कुल 38 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। वे 19वें ओवर में अबू नेचिम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने प्रति ओवर 10.37 रन बनाए।

आईपीएल 2014 में यह कोलकाता के बल्लेबाजों का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इस सीजन कोलकाता ने पहली बार 190 का स्कोर पार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement