Advertisement

बेंगलूरु को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्का करना चाहेगी केकआर

कोलकाता, 22  मई (हि.स.) । कोलकाता नाइट राइडर्स आज रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्का करना चाहेगी। दो साल पहले खिताब जीतने वाले नाइट राइडर्स ने तब लगातार छह मैच जीते थे और इस सत्र में भी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता, 22  मई (हि.स.) । कोलकाता नाइट राइडर्स आज रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्का करना चाहेगी। दो साल पहले खिताब जीतने वाले नाइट राइडर्स ने तब लगातार छह मैच जीते थे और इस सत्र में भी लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है। उसने मंगलवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया। इस जीत से शीर्ष चार और निचली चार टीमों के बीच चार अंक का अंतर हो गया है जिससे पार पाना अब बेंगलूरु और हैदराबाद के लिये संभव नहीं लग रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

नाइट राइडर्स ने संयुक्त अरब अमीरात में लगातार चार मैच गंवाये लेकिन टूर्नामेंट के भारत लौटने पर फार्म में वापसी की। दो साल से अधिक समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर उथप्पा का फार्म जबर्दस्त रहा है जिसने पिछली सात पारियों में 47, 65, 47, 46, 80, 40 और 67 रन बनाये. अब तक 12 मैचों में 489 रन बना चुके उथप्पा आरेंज कैप की दौड में पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल (11 मैचों में 531 रन) से पीछे हैं। केकेआर के लिये अच्छी बात कप्तान गौतम गंभीर का फार्म में लौटना भी है जिससे मध्यक्रम पर दबाव कम हुआ है।
केकेआर ने पांचों मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। 

Trending

दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पता है कि दोनों मैच जीतने से भी प्लेआफ में वे तभी जा सकेंगे जब बाकी मैचों के नतीजे उनके अनुकूल हों। बल्लेबाजी में क्रिस गेल और पार्थिव पटेल हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप रहे। आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ पहले दस ओवर में सिर्फ 48 रन बनाये। गेल ने 20 गेंद में 14 और युवराज सिंह ने 25 गेंद में 21 रन बनाये। विराट कोहली हालांकि इस सत्र में पहला अर्धशतक जमाकर फार्म में लौटे। एबी डिविलियर्स भी पिछले दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। पिछले दो मैचों में बेंगलुरु की गेंदबाज भी फेल साबित हुए हैं। वरूण आरोन, मिचेल स्टार्क और यजुवेंद्र चहल पिछले मुकाबलों में बेरंग दिखाई दिए हैं।  दोपहर में होने वाले मैच में दोनों टीमों को इस इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी से भी जूझना होगा।

टीमें : 
बेंगलुरु : क्रिस गेल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, सचिन राणा, मिशेल स्टार्क, अबु नेचिम, यजुवेंद्र चहल, वरुण आरोन, मुथैया मुरलीधरन, अशोक डिंडा, रवि रामपॉल, विजय जॉल, शादाब जकाती, एल्बी मोर्केल, संदीप वारियर, हर्षल पटेल, तन्मय मिश्रा, योगेश ताकावले, रिले रोसो 

कोलकाता : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रेयान टेन दशकाटे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, सुनील नरीन, उमेश यादव, पैट कमिंस, जैक्स कैलिस, विनय कुमार, मोर्न मोर्केल, मनविंदर बिसला, कुलदीप यादव, वीर प्रताप सिंह, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सायन मंडल, देवव्रत दास

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement