मुंबई के खिलाफ विजय लय जारी रखना चाहेगा पंजाब
मोहाली 21 मई (हि.स.)। आईपीएल सात में अब तक 9 जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज पंजाब आज अपने घरेलू मैदान में मुम्बई के खिलाफ विजयी लय जारी रखना चाहेगी। पंजाब ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी
मोहाली 21 मई (हि.स.)। आईपीएल सात में अब तक 9 जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज पंजाब आज अपने घरेलू मैदान में मुम्बई के खिलाफ विजयी लय जारी रखना चाहेगी। पंजाब ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी और अपने शीर्ष स्तरीय खेल का नजारा पेश किया, जिसने उसे इस सत्र की शीर्ष टीम बना दिया है। इससे पहले आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 के शुरूआती चरण में रहा था जिसमें वह सेमीफाइनल चरण तक पहुंची थी।
‘ओरेंज कैप होल्डर ग्लेन मैक्सवेल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अभी तक 531 रन जुटा लिये हैं। युवा खिलाड़ी जैसे संदीप शर्मा और मनन वोहरा ने बल्लेबाजी विभाग जबकि अक्षर पटेल ने गेंदबाजी विभाग में दबाव भरे हालात में काफी परिपक्वता दिखायी है। टीम का बल्लेबाजी विभाग शीर्ष क्रम में वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी से मजबूत हुआ है,जिनकी कंपनी में युवा बल्लेबाज जैसे वोहरा को अपनी प्रतिभा दिखाने का काफी मौका मिला। टीम ने दर्शया है कि अगर उनके बड़े खिलाड़ी आउट भी हो जाते है तब भी वह मैच जीतने का मादा रखते हैं।
Trending
वहीं 11 मैच में 4 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर 7 पर काबिज मुंबई की टीम राजस्थान पर मिली जीत से उत्साहित होगी और आज के मैच में पंजाब को हराकर अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि माइकल हसी ने फॉर्म में वापसी की है। लेंडल सिमंस भी अच्छी खेल रहे हैं लेकिन इनके बाद के बल्लेबाजों को अच्छी पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में मलिंगा की कमी जरूर अखरेगी। हरभजन सिंह ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन प्रज्ञान ओझा अभी तक उनका साथ नहीं दे पाए हैं। अगर मुंबई को आज पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करना है तो उसे ऑलराउंड खेल दिखाना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील