मुंबई ने दिल्ली को 15 रनों से हराया
मुम्बई, 23 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में मुम्बई इडियंस ने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए आज आईपीएल-7 के लीग मुकाबले में दिल्ली डेयडेविल्स को 15 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद को जगाये
मुम्बई, 23 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में मुम्बई इडियंस ने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए आज आईपीएल-7 के लीग मुकाबले में दिल्ली डेयडेविल्स को 15 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद को जगाये रखा। मुम्बई की जीत के हिरो रहे माइक हसी ने शानदार 56 रन बनाये। माइक हसी की बेहतरीन बल्लेबाजी 33 गेंदों पर 56 रन और मार्चेंट लांगे की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हराया। मुंबई द्वारा पहली पारी में बनाए 173 रन के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन ही बना सकी।
डेयरडेविल्स की ओर जीन पॉल डुमिनी ने 45 रन की जुझारू नाबाद पारी जरूर खेली, लेकिन वे दिल्ली को जीत नहीं दिला सके। कप्तान केविन पीटरसन ने 44 और मनोज तिवारी ने 41 रन का योगदान दिया।
मुंबई के लिए मार्चेंट डि लांगे ने 32 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। श्रेयस गोपाल ने 20 रन खर्च कर एक बल्लेबाज को आउट किया। हरभजन सिंह को भी एक विकेट मिला।
Trending
दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुरुआती झटकों के बाद खुद को संभाल लिया था। कप्तान केविन पीटरसन ने 31 गेंदों में 6 चौकों व 1 छक्के से सजी 44 रन की पारी खेलकर जीत का प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया था, लेकिन 9वें ओवर में वे राह से भटक गए। स्विच हिट खेलने के चक्कर में वे हरभजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पीटरसन के आउट होने के बाद दिल्ली का रन रेट बुरी तरह से गिर गया। हाथ में आया मैच दिल्ली ने गंवा दिया।
मुंबई के स्पिनर श्रेयस गोपाल गेम चेंजर साबित हुए। उन्होंने कुल 20 रन देते हुए ओपनर मुरली विजय का कीमती विकेट चटकाया। उनके बाद मार्चेंट डि लांगे ने मनोज तिवारी और दिनेश कार्तिक के कीमती विकेट झटके।
दोनों टीम की रनसंख्या:--
मुम्बई इडियंस:--- 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 173
दिल्ली डेयरडेविल्स:--- 20 ओवर में 4 विकेट पर 158
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द /अनूप