युवी के तूफान में उड़े डेयरडेविल्स
13 मई (बेंगलुरू) । युवराज सिंह की नाबाद 68 रन की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद आईपीएल 7 में उसकी उम्मीदें अभी जिंदा है। बेंगलूरू की टीम 10
13 मई (बेंगलुरू) । युवराज सिंह की नाबाद 68 रन की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद आईपीएल 7 में उसकी उम्मीदें अभी जिंदा है। बेंगलूरू की टीम 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ नंबर 6 पर आ गई है। युवराज सिंह ने 29 गेंदों में 9 छक्कों औऱ एक चौके की मदद से 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। युवी को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लिए 187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई और मैच हार गई। दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मुरली विजय (1) पहले ओवर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। वह मुथैया मुरलीधरन के शिकार बने। इसके बाद 10 के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक भी वापस चलते बने। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान केविन पीटरसन (33) और मंयक अग्रवाल (31) ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। अंत में फॉम में चल रहे जे पी डुमिनी (48) और केदार जाधव (37) ने अच्छी पारियां खेली। लेकिन दोनों टीम को जीत दिलानें में नाकाम रहे। बेंगलुरू की तरफ से मिचेल स्टार्क औऱ मुथैया मुरलीधरन ने 2-2 और अबु नीचेम और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाया।
Trending
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर बेंगलुरू को बल्लेबाजी की न्यौता दिया और रॉयल चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। बेंगलुरू की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और 33 रन के स्कोर पर क्रिस गेल(22) के रूप में उसे पहला झटका लगा। एक बार गेल फिर अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में नाकाम रहे। उनके आउट होने के बाद क्रीजस पर आए कप्तान कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिके और 10 रन पर रन आउट होकर वापस चले गए। इसके बाद छोटे गेल यानी पार्थिव पटेल (29) ने ए बी डिविलियर्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी करी। अंत में युवराज सिंह ने 68 रन की तूफानी पारी खेली औऱ सचिन राणा (15) ने दूसरे छोर से उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच 36 गेंदों में 79 रन की पार्टनरशिप हुई। दिल्ली के गेंदबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। दिल्ली की तरफ से मोहम्मद शमी, सिद्धार्थ कौल और शुक्ला को एक-एक विकेट लिया।
सौरभ शर्मा