Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजस्थान और मुंबई से बीच प्लेऑफ के लिए फाइनल मैच

25 मई (मुंबई) । लगातार हार के बाद जीत के ट्रैक पर लौटी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के आखिरी स्थान के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। मुंबई को अगर प्लेऑफ में अपनी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

25 मई (मुंबई) । लगातार हार के बाद जीत के ट्रैक पर लौटी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के आखिरी स्थान के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। मुंबई को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना है तो उसे राजस्थान को बड़े अंतर से हराना होगा। इस टाइम राजस्थान के 14 पॉइंटस है और उसकी नेट रनरेट +.247 है औऱ मुंबई के 12 पॉइंट है और उसका रन रेट -.86 है। इसलिए मुंबई के लिए ब़ड़ी जीत जरूरी है। जबकि राजस्थान को केवल मैच जीतने की जरूरत है।यह लीग राउंड का आखिरी मैच में है। कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इस रेस से बाहर हो गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

यूएई में 5 हार का स्वाद चखने के बाद इंडिया लौटकर मुंबई की टीम ने शानदार वापसी करी औऱ प्लेऑफ की दौड़ में वापसी करी। पिछले मैचों में गलती करने के बाद मुंबई ने ओपनिंग के लिए सही जोड़ी को उतारा। माइकल हसी और लेंडल सिमंस ने पिछले मैचों में ओपनर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। दोनों ने पिछले दो मुकाबले में अपने दम पर जितीये हैं आज भी उन्हें अपनी टीम को शानदार शुरूआत देनी होगी। अंबाती रायडू, रोहित शर्मा औऱ काइरोन पोलार्ड को ब़ड़ी पारियां खेलनी होगी। मुंबई को उस गलती से बचना होगा जो उसे दिल्ली के खिलाफ की थी। मुंबई के लिए चिंता का सबब उसकी बॉलिंग है। लसिथ मलिंगा पहले ही श्रीलंका और इंग्लैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड जा चुके है। चोटिल जहीर खान की जगह टीम में आए प्रवीण कुमार भी चोटिल है , उनके राजस्थान के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। प्रज्ञान ओझा इस समय खराब फॉर्म में हैं। केवल स्पिनर हरभजन सिंह औऱ युवा गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने पिछले मैचों में अच्छी बॉलिंग की है। क्रिसमर संतोकी को आज के मैच में मौका दिया जा सकता है। 

Trending

वहीं राजस्थान ने शुरूआत के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ मैचों में कप्तान द्वारा एक्सपेरिमेंट करना उनकी टीम को भारी पड़ा है और इसका परिणाम उन्हें पिछले मुकाबलों में भुगतना पड़ा है। कोलकाता के खिलाफ पिछले मै करूण नायर और अंजिक्य रहाणे फेल हुए थे। वहीं कप्तान शेन वॉटसन पिछले पिछले मैच में बिना खाता खोले ही वापस चले गए थे। अंत में ब्रैड हॉज और जेम्स फॉल्कनर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची थी। अगर राजस्थान को मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे अपनी बेस्ट 11 खिलाड़ियों की टीम उतारनी होगी।  

'टीम

राजस्थान रॉयल्स :शेन वॉटसन (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, जेम्स फॉल्कनर, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, ब्रैड हॉज, स्टिव स्मिथ, अभिषेक नायर, बेन कटिंग, केन रिचर्डसन,टिम साउथी, उनमुक्त चंद, अंकुश बैंस, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, अंकित शर्मा, अमित मिश्रा, दीपक हुड्डा, रजत भाटिया, केवन कूपर, इकबाल अब्दुला, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे, करूण नायर, दिशांत यागनिक।


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), कोरी एंडरसन, जसप्रीत बुमराह, मरचेंट डी लेंग, बेन डंक, चिदंबरम गौतम, श्रेयस गोपाल, हरभजन सिंह, जोश हैजलवुड,माइकल हसी, प्रवीण कुमार, सुशांत मराठे, प्रज्ञान ओझा, काइरोन पोर्लाड, अंबाती रायडू, क्रिसमर संतोकी, क्रिसमर संतोकी, लेंडल सिमंस , पवन सुयाल, आदित्य तारे, अपूर्व वानखेड़े।  

Advertisement

TAGS
Advertisement