Advertisement

विराट से आगे निकले उथप्पा

कोलकता, 29 मई (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। रॉबिन उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डंस में

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकता, 29 मई (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रॉबिन उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डंस में पहले कवालीफायर मुकाबले में बुधवार को 42 रन की पारी खेलने के साथ ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया । उथप्पा आईपीएल के सातवें सत्र में अब तक 15 मुकाबलों में 46.78 के औसत से 655 रन बना चुके हैं और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपनी इस पारी से एक झटके में किंग्स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श, मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर और बेंगलूर के विराट को पीछे छोड़ दिया। मार्श ने 2008 में पहले सत्र में 1। मैचों में 616 रन, सचिन ने 2010 में 15 मैचों में 618 रन और विराट ने 2013 में 16 मैचों में 634 रन बनाये थे।
उथप्पा अब एक आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गये हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने बेंगलूर की ओर से खेलते हुये 2013 में 16 मैचों में 708 रन, चेन्नई के माइकल हसी ने 2013 में ही 17 मैचों में 733 रन और गेल ने 2012 में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे।

Trending

उथप्पा के पास आईपीएल-सात में अभी कम से कम एक मैच रहेगा, जिसमें उनके पास गेल और हसी से आगे निकलने का मौका होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement