Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका औऱ इंग्लैंड के मुकाबले में बड़े नामों की वापसी

22 मई ( ओवल) । एकमात्र ट्वंटी20 मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद आज ओवल के मैदान में मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आमनें सामनें होंगी। 5 वन डे मैचों की सीरिज का यह पहला मैच होगा। इससे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

22 मई ( ओवल) । एकमात्र ट्वंटी20 मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद आज ओवल के मैदान में मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आमनें सामनें होंगी। 5 वन डे मैचों की सीरिज का यह पहला मैच होगा। इससे पहले इन दोनों टीमों का मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड में ही हुई चैंपियस ट्रॉफी में हुआ था जिसमें श्रीलंका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था। 

श्रीलंका की टीम अच्छी फॉर्म में है। टीम के लिए सबसे अच्छी बात होगी की वह आज कुमार संगाकारा औऱ महेला जयवर्धने के साथ खेलेगी। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। थिसारा परेरा और लहीरू थिरिमाने अच्छी लय में हैं। परेरा का ऑलराउंड खेल इंग्लैंड के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में लसिथ मलिंगा, नुवान कुलासेकरा और अजंता मेंडिस है जो किसी भी बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाने का मादा रखता है। 

Trending


लाइव स्कोर : इंग्लैंड बनाम श्रीलंका

इंग्लैंड की बैटिंग की जिम्मेदारी अनुभवी एलिस्टर कुक, इयॉन मॉर्गन, इयान बैल, रवि बोपरा औऱ जॉस बटलर संभालेंगे। लेकिन टीम को जॉनथन ट्रॉट, केविन पीटरसन और ग्रेम्स स्वॉन की कमी जरूर अखरेगी। चोटिल होने के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन, जेम्स ट्रैडवेल और क्रिस जॉर्डन के कंधों पर होगी। 
श्रीलंका ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेले हैं जिसमें से 10 मैचों में उसे जीत हासिल की और 11 मैचों में उसे हार मिली है। 2006 में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर क्लीन स्विप किया था।   

संभावित टीम

इंग्लैंड: एलेस्टर कुक (कप्तान),  इयान बेल,  माइकल कारबैरी,  जो रूट,  इयोन मोर्गन ,  रवि बोपारा, जॉस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रैडवेल, जेम्स एंडरसन 

श्रीलंका: कुशल  परेरा,  तिलकरत्ने दिलशान,  कुमार संगकारा (विकेटकीपर),  महेला जयवर्धने, लहीरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, अजांता मेंडिस, लसिथ मलिंगा

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement