श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा अभी तय नहीं
कराची/नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) संक्षिप्त श्रृंखला के लिए पहले ही श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को आधिकारिक आमंत्रण भेज चुका है लेकिन इस दौरे के होने की संभावना 50 प्रतिशत ही है। पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने
कराची/नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) संक्षिप्त श्रृंखला के लिए पहले ही श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को आधिकारिक आमंत्रण भेज चुका है लेकिन इस दौरे के होने की संभावना 50 प्रतिशत ही है।
पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो श्रीलंका बोर्ड के हमारा निमंत्रण स्वीकार करने की संभावना 50 प्रतिशत ही है। क्योंकि हमें पता है कि उनके कुछ अहम खिलाड़ियों को इस बार पाकिस्तान में खेलने को लेकर आशंका है।
उन्होंने कहा, लेकिन हम इसे इस तरह देख रहे हैं कि अगर वे एक मैच के लिए भी आना चाहते हैं तो हम उनकी मेजबानी करेंगे क्योंकि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी।किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश ने मार्च 2009 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
Trending
मार्च 2009 में आतंकवादियों ने लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमला किया था जिसमें छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों और वैन के ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ी भी घायल हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द