श्रींलंका बनाम पाकिस्तान- कौन करेगा एशिया पर राज
आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 2014 के एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा जिसमें जीतने वाली टीम करेगी एशिया कप पर राज । एक तरफ 2012 के एशिया कप की चैंपियन पाकिस्तान होगी
आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 2014 के एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा जिसमें जीतने वाली टीम करेगी एशिया कप पर राज । एक तरफ 2012 के एशिया कप की चैंपियन पाकिस्तान होगी और दूसरी तरफ 4 बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ।
दोनों टीम इस मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी लेकिन श्रीलंका के पास मनोवैज्ञानिक बढत हैं क्योंकि श्रीलंका लीग राउंड के अपने चारों मुकाबलों में जीत के बाद फाइनल में पहुंची है और उसे कई बाऱ फाइनल खेलने का अनुभव भी जबकि पाकिस्तान ने 4 में से 3 मैंच जीते थे जिनमें से दो मुकाबलों में पाकिस्तान हार के मुंह से वापस आई थी। 25 फरवरी को एशिया कप के पहले मुकाबले में भी पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी।
Trending
अभी तक दोनों टीमों के बीच एशिया कप में 12 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 7 मैचों में श्रीलंका और 5 मैचों पाकिस्तान को जीत मिली है। पाकिस्तान ने 2000 के एशिया कप में श्रीलंका को हराकर ही पहली बार एशिया कप चैंपियन बनी थी। लेकिन आज ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन आज फाइनल जीतकर एशिया पर राज करता है।
Cricketnmore/Saurabh