Advertisement
Advertisement
Advertisement

शीर्ष पर अपना स्थान पक्का करने उतरेगा पंजाब

 मोहाली, 25 मई (हि.स.)। अपने दमदार बल्लेबाजों के दम पर नाकआउट चरण में पहले ही जगह बना चुके किंग्स इलेवन पंजाब कल यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज औपचारिकता के मुकाबले में एक और जीत के साथ शीर्ष पर अपनी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM


 मोहाली, 25 मई (हि.स.)। अपने दमदार बल्लेबाजों के दम पर नाकआउट चरण में पहले ही जगह बना चुके किंग्स इलेवन पंजाब कल यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज औपचारिकता के मुकाबले में एक और जीत के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे। आईपीएल सात की अब तक सबसे मजबूत टीम रही किंग्स इलेवन पंजाब 13 में से 10 मुकाबले जीतकर 20 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम 13 में से दो मुकाबले जीतकर अंतिम पायदान पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

पंजाब की टीम ने कल यहां राजस्थान रायल्स को 16 रन से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। दूसरी तरफ कल ही दिल्ली को मुंबई इंडियन्स के हाथों 15 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा । बेहद खराब फार्म से जूझ रही दिल्ली की राह कल भी आसान नहीं रहने वाली क्योंकि उसे ऐसी टीम का सामना करना है जो खेल के प्रत्येक विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Trending

इस सत्र में पंजाब की बल्लेबाजी उसकी जीत की कुंजी रही है । मनन वोहरा जैसे युवा घरेलू खिलाड़ियों ने ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, वीरेंद्र सहवाग और कप्तान जार्ज बैली के साथ मिलकर टीम की जीत में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बल्लेबाजी या गेंदबाजी में मौका दिए जाने पर बैंच पर बैठे खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा साबित की है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement