Advertisement

सट्टेबाज ने बांग्लादेश में मैच फिक्स करने के लिए संपर्क साधा था-विन्सेंट

वेलिंगटन/ नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । सट्टेबाजी पर एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लु विन्सेंट ने बताया कि एक सट्टेबाज ने बांग्लादेश में उनसे मैच फिक्स करने के लिए संपर्क साधा था और उन्होंने

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 01:43 AM

वेलिंगटन/ नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । सट्टेबाजी पर एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लु विन्सेंट ने बताया कि एक सट्टेबाज ने बांग्लादेश में उनसे मैच फिक्स करने के लिए संपर्क साधा था और उन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में नहीं बताया था लेकिन यह किसी गलत काम का आधार नहीं है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 01:43 AM

विन्सेंट ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लघंन करने का दोषी पाया गया क्योंकि उन्होंने पिछले साल विवादों से भरी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान इस वाकये की शिकायत नहीं की थी। विन्सेंट ने एक बयान में कहा कि मैं पुष्टि करता हूं कि मैंने उस समय इससे इनकार कर दिया था। लेकिन मेरे खिलाफ कोई भी आरोप नहीं है कि इस पेशकश के अलावा कुछ भी गलत हुआ था। 

Trending

क्रिकइन्फो को दिया बयान में विन्सेंट ने कहा कि मैं मैचों में किसी तरह से लिप्त नहीं था या मैं किसी अन्य पक्षों के साथ भी शामिल नहीं था जिन पर बांग्लादेश में हालिया सुनवाई और जांच चल रही है। बांग्लादेश में एक विशेष पंचाट ने कल कहा कि लीग में फिक्सिंग में लिप्त विन्सेंट और तीन अन्य लोगों के खिलाफ दो हफ्तों के अंदर उनके द्वारा सजा सुनाने की उम्मीद है। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने इसका अंदाजा लगाने से इनकार कर दिया कि उन्हें कितनी सजा मिलेगी लेकिन कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार से संबंधित उल्लघंन गंभीरता से लेंगे। वाइट ने रेडियो स्पोर्ट से कहा कि हमें इस बात की फिक्र है कि न्यूजीलैंड का पूर्व खिलाड़ी आईसीसी की बांग्लादेश प्रीमियर लीग जांच से जुड़ा हुआ है। 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement