हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया रिपोर्ट पर कडी आपत्ति-गांगुली
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा था कि हरभजन सिंह को इसलिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया क्योंकि वह चयनकर्ताओं और कप्तान महेंद्र
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा था कि हरभजन सिंह को इसलिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया क्योंकि वह चयनकर्ताओं और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं।
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्टों में गांगुली के हवाले से कहा गया था जब कप्तान की पसंद के खिलाड़ी टीम में हों तो चयनकर्ता हरभजन के नाम पर अधिक विचार नहीं करते। गांगुली एक समाचार चैनल से बात कर रहे थे।
Trending
गांगुली ने कहा कि मैं हरभजन सिंह की वापसी को लेकर मीडिया रिपोर्ट में मेरी टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति व्यक्त करता हूं। जिसमें कहा गया है, मैं समझता हूं कि चयनकर्ता इस (हरभजन के चयन) पर अधिक विचार नहीं करते खासकर तब जबकि कप्तान की पसंद के लोग टीम में हैं।
गांगुली ने कहा कि कोलकाता में मेरे एक टेलीविजन कार्यक्रम से यह टिप्पणी ली गयी जिसे गलत तरह से पेश कर दिया गया। मैंने कहा था कि हरभजन को इसलिए नहीं चुना जा रहा है क्योंकि चयनकर्ताओं और धोनी को लगता कि वर्तमान स्पिनर हरभजन से बेहतर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील