14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड U19 पर किया हमला, सिर्फ 19 गेंदों में उड़ाए 48 रन, ठोक 5 छक्के; VIDEO

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड U19 पर किया हमला, सिर्फ 19 गेंदों में उड़ाए 48 रन, ठोक 5 छक्के
IPL 2025 में 35 गेंदों में तूफानी शतक से सबका ध्यान खींचने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब भारत U19 के लिए भी वही रंग दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 19 गेंदों में 48 रन ठोक दिए, वो भी 5 छक्कों और 3 चौकों के साथ। रनचेज छोटा था, लेकिन शुरुआत में ही खेल खत्म कर दिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi