IPL 2025 में 35 गेंदों में तूफानी शतक से सबका ध्यान खींचने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब भारत U19 के लिए भी वही रंग दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 19 गेंदों में 48 रन ठोक दिए, वो भी 5 छक्कों और 3 चौकों के साथ। रनचेज छोटा था, लेकिन शुरुआत में ही खेल खत्म कर दिया।
भारत U19 की पारी की शुरुआत कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की। 175 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव ने चौथे ओवर में पहला छक्का मारा और फिर छठे ओवर में तो इंग्लैंड के जैक होम को तीन छक्के जड़ दिए। इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने एक और छक्का और चौका ठोककर बाउंड्री की बारिश कर दी। वैभव सूर्यवंशी इस मैच में सिर्फ 8 ओवर तक ही टिके लेकिन तब तक स्कोरबोर्ड पर तूफान लाकर चले गए 19 गेंद, 5 छक्के, 3 चौके और 48 रन।
VIDEO:
VAIBHAV SURYAVANSHI MADNESS
mdash; Sports Culture (SportsCulture24) June 27, 2025
- Smashed 48 runs in just 19 balls.
With 3 fours and 5 sixes. pic.twitter.com/HOKgnYGd4m