मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास,पहले मैच में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया
मुंबई इंडियंस महिला टीम ने शनिवार (4 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम को 143 रनों से हरा दिया। मुंबई के 207 रन के जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 64 रनों पर…
मुंबई इंडियंस महिला टीम ने शनिवार (4 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम को 143 रनों से हरा दिया। मुंबई के 207 रन के जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 64 रनों पर ऑलआउट हो गई।
यह बड़ी महिला टी-20 लीग में किसी भी टीम द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले दो ही टीम 100 से ज्यादा रनों के अंतर से मुकाबला जीत पाई थी। 2022 में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 104 रनों से हराया था और 2017 में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 103 रन से मात दी थी।
इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रही कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेली।