VIDEO: मोहम्मद रिजवान ने जड़ा Monster छक्का, 103 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शनिवार (4 मार्च) को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हुए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में 27 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
जमान खान द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद…
मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शनिवार (4 मार्च) को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हुए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में 27 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
जमान खान द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर रिजवान ने स्कावयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा जो 103 मीटर दूर जाकर गिरा। जमान ने 142 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ये गेंद डाली थी।
हालांकि इस मुकाबले में मुल्तान की टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में मुल्तान 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही लाहौर की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है।
MONSTER HIT @iMRizwanPak sends it sailing outside Lahore #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvMS pic.twitter.com/4oNH7lDcYc
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 4, 2023