ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से इस स्टार खिलाड़ी का बाहर होना लगभग तय!
भारत के खिलाफ 9 दिसंबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी अपने परिवार के पास सिडनी में ही हैं। कमिंस…
भारत के खिलाफ 9 दिसंबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी अपने परिवार के पास सिडनी में ही हैं। कमिंस दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी बीमार मां के पास रहने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 से पीछे थी।
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में स्मिथ ने टीम की कप्तानी की और ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची।
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेज कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वह हर रोज पैट कमिंस से लगातार संपर्क में हैं।
स्मिथ 2014 से 2018 तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद उन्हें कप्तानी से हटा गिया गया था।