
29 नवंबर,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ जारी चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत करते हुए अपनी पहली पारी में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने गुरुवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 24 रन बनाए हैं। डी आर्की शॉर्ट (10) और मैक्स ब्रायंट (14) नाबाद हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए एरॉन हार्डी ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। 19 साल के हार्डी ने इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आउट कर सबका दिल जीत लिया। इसके बाद हर तर्फ हार्डी की काफी चर्चा हो रही है।
कोहली 87 गेंद 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन हार्डी भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया और कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच कर सनसनी फैला दी।
बता दें कि हार्डी इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे।
Here's a moment 19-year-old Aaron Hardie won't forget: Virat Kohli caught-and-bowled for 64.
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2018
WATCH LIVE: https://t.co/bRjvo3LvLP #CAXIvIND pic.twitter.com/bVfswCFqDn