भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में 276 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(53) रन डेविड वॉर्नर ने बनाये। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 45(45) रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहम्मद शमी ने अपनी झोली में डाले। रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
BREAKING: India script rankings history by achieving rare feat after victory in first ODI against Australia!#INDvAUS | Details
— ICC (@ICC) September 22, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 281 रन बनाकर जीत लिया। भारत की तरफ से गिल (63 गेंद में 74), गायकवाड़ (77 गेंद में 71), राहुल (63 में 58*) और सूर्यकुमार यादव (48 में 50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एडम ज़म्पा ने लिए।