वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इंडियन वूमेंस की खिलाड़ी रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने इंग्लैंड वूमेंस के खिलाफ पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।
पारी का पहला ओवर करने आयी रेणुका सिंह ने चौथी गेंद लेंथ पर ऑफ स्टंप पर डाली। सोफिया डंकले ने इस गेंद पर कट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए, कोहनी को छूते हुए स्टंप से जा टकराई। सोफिया मात्र 1(2) रन ही बना पायी। इसके बाद रेणुका ने अगली गेंद एलिस कैप्सी को गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद सीधी निकली। कैप्सी ने इसे डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गयी और गेंद स्टंप्स से जा टकराई। कैप्सी गोल्डन डक पर आउट हो गयी।
" Renuka Singh, a shining star in Indian cricket, continues to dazzle with her extraordinary talent and dedication. #CricketStar #RenukaSingh #ProudIndian" pic.twitter.com/Tu1rzeJML1
— Hemant ( Sports Active ) (@hemantbhavsar86) December 6, 2023
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक।
इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (सी), एमी जोन्स (डब्ल्यू), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर।